प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर—हाल ही में जयपुर में सम्पन्न हुई रीजनल मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर केंद्रीय विद्यालय के मुक्केबाज़ों ने 6 स्वर्ण सहित 9 पदक प्राप्त किए। ये सभी मुक्केबाज़ हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के मुक्केबाज़ हैं जहां इनका 18 मई को सम्मान किया गया।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मुक्केबाज़ हैं अकमल रज़ा अली, आमिल अली, हरीशचंद्र मीणा, कार्तिक चौहान, गजेंद्र मीणा, शशांक वहीं सानिध्य व करण ने कांस्य पदक और शीतल भाटी ने रजत पदक प्राप्त किया है।
Comments
Post a Comment