भाजपा का परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ अभियान शुरू,विधायक रावत के सानिध्य में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर— भीषण गर्मी में मूक पक्षियों को दाना पानी उपल्बध करवाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा माँ आशापुरा माता मंडल व महाराणा प्रताप मंडल के सयुंक्त तत्वाधान में शनिवार को पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ अभियान की शुरूआत की गई। विधायक शंकरसिंह रावत के सानिध्य मे शुरू किए गए अभियान के तहत कार्ट परिसर तथा सुभाष उद्यान मे 40 परिंडे बांधकर उनमे दाना पानी भरा गया।
अध्यक्ष अजय फुलवारी व मनीष मेहता ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को हर स्थान पर पीने का पानी नही मिल पाता जिस कारण पक्षी मार जाते है। इसी को देखते हुए सेवार्थ भाव से युवा मोर्चा द्वारा कोर्ट परिसर व सुभाष उद्यान में पक्षियों हेतु परिंडे लगाए। इस दौरान विधायक शंकर सिंह रावत ने युवा मोर्चा को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि जीव पक्षियों की सेवा व रक्षा करना हम मनुष्यों का कर्तव्य है हम सभी को सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ऐसे कार्य करते रहने चाहिये।
युवा भाजपा नेता नरेश कनोजिया ने बताया कि परिंडों के रखरखाव की जिम्मेदारी का प्रत्येक कार्यकर्ता ने संकल्प लिया। परिंडे लगाने वालों में मंडल अध्यक्ष दिनेश कटारिया, महामंत्री रिखब खटोड़, सुनील पालडेचा, पार्षद ईश्वर तंवर, सुनील कौशिक, डी डी राठौड़, किशन चांवरिया, रवि टांक, भरत कुमार मंगल, आनंद तोमर, वीरेंद्र यादव, अमित बंसल, अभिषेक नाहटा, कमल पगारिया, शिवदास राठोड़, गुड्डू शर्मा, प्रदीप प्रजापति, नारायण राजपूत, अनिल पंडित, विजय सोनी, विष्णु सिंहल, करण सोलिवाल, विशाल ठाकुर आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment