रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— स्वर्ण नगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर सोनार किले स्थित राज रणछोड़ मन्दिर में संस्कार भारती द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. शरद दुबे ने बताया कि नृसिंह चतुर्दशी के दिन नृसिंह अवतार की झांकी का मंचन किया गया। जिसमें भगवान नृसिंह प्रकट हुए तथा अपनी लीलाएं रची। झाँकी के दौरान भगवान नृसिंह द्ववारा हरिण्यकश्यप के वध का भी जीवन्त प्रदर्शन किया गया।
संस्कार भारती के सचिव गुरुदत्त हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर सोनार दुर्ग में स्थिति भगवान रणछोड़ के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के सदस्यों के साथ–साथ भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment