राजेश कुमार वर्मा(संवाददाता)झड़वासा/अजमेर— झड़वासा कस्बे में देव मंडल द्वारा शनिवार को झड़वासा से बंक्यारानी के लिए नवीं पदयात्रा रवाना हुई।
पदयात्रा संयोजक देवकरण गुर्जर ने बताया कि यह नवीं पदयात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवमाली, गढ़गोटा, सवाईभोज, मालासर डूंगरी होती हुई 28 अगस्त तक बंक्यारानी जाएगी।
चार दिन कि इस पदयात्रा में चाय, नाश्ता, खाना व मेडिकल व्यवस्था भी देव मंडल द्वारा जायेगी।
Comments
Post a Comment