देवेंद्र शर्मा...
जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये अवैध रूप से T20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झोटवाड़ा इलाके के एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल (ipl) के T20 मैच में दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगा रहे हैं.
इस पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा. छापे के दौरान चार लोग सट्टा कारोबार चलाते हुए पाए गए. तो वहीं मौके से लैपटॉप एलईडी 1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल रिकॉर्डर चार्जर समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस को मौके से लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी मिली है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Comments
Post a Comment