राजधानी जयपुर जिले की रामनगरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि रामनगरिया थाना पुलिस ने ₹5000 के इनामी बदमाश बने सिंह उर्फ विष्णु को गिरफ्तार किया है, जो कि करौली से हत्या के मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सीबीआई फाटक के पास स्थित चाय की थड़ी पर आरोपी के बैठे होने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। बता दें कि रामनगरिया थानाधिकारी पुरूषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment