जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. भवीचंद मीणा के जन्मदिन के अवसर पर स्वर्गीय हीरालाल मीणा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 4 राधा गोविंद मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में लगभग 173 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थाई सदस्य प्रदेश सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment