राजधानी जयपुर में इन दिनों ताला-चाबी गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह में 2 सदस्य बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी घर के अंदर ताला चाबी सुधारने के बहाने आते हैं और व्यक्ति को सम्मोहित कर वारदात को अंजाम देने में माहिर है। बता दें कि इसी गिरोह ने 24 जून को मानसरोवर इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ताला चाबी ठीक करने के बहाने घर के अंदर घुसते हैं और बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। सीसीटीवी फुटेज में इन दोनों आरोपियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment