गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को अब एनकाउंटर का डर सता रहा है कि पेशी के दौरान एनकाउंटर ना कर दिया जाये। इसी के चलते पेशी पर ले जाते वक्त बेड़ियों में डालकर ले जाने की गुहार लगाई जा रही है।
बता दें कि गैंगस्टर पपला गुर्जर के अधिवक्ता गोविंद रावत ने इस संदर्भ में अजमेर जेल अधीक्षक के नाम एक पत्र भी लिखा है। उस पत्र में अधिवक्ता ने लिखा है कि न्यायिक अभिरक्षा में बंद कैदी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को लोहे की बेड़ियों में डालकर न्यायालय में पेश किया जाये। आपको बता दें कि कल यानि 2 सितम्बर को गैंगस्टर पपला गुर्जर को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया जाना है।
तो वहीं गैंगस्टर पपला के अधिवक्ता गोविंद रावत ने जेल प्रशासन पर गंभर आरोप लगाया है कि पपला को जेल के अंदर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment