राजधानी जयपुर जिले की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सोमवार को थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि थाना इलाके से अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 8.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, तो वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपी की स्कूटी को भी जप्त किया गया है। पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद सुलेमान है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment