जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' अभियान के तहत शनिवार को संयुक्त कार्रवाई की गई है। बता दें कि सीएसटी 'क्राइम ब्रांच' और आमेर थाना पुलिस द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को दबोचा है जिसका नाम भगवान सिंह तवर है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
कार्रवाई को लेकर DCP अपराध, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप में कार्रवाई के अंतर्गत सीएसटी ने मुखबिर से मिली सूचना पर आमेर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी अपराध, जयपुर दिगन्त आनंद ने बताया कि आरोपी के पास मादक पदार्थ स्मैक 115.50 ग्राम बिक्री राशि 1,54,600 रूपये, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं चांदी आभूष्ण में 1 जोड़ी पायजेब, 2 चांदी के सिक्के, 4 कानों की बाली, 2 गोल रिंग, 11 चुटकी और 1 हार सेट बरामद हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment