बता दें कि कुछ दिन पहले झोटवाड़ा से विद्याधर नगर के लिए ओटो में बैठीं एक बुजुर्ग महिला की तीन तोला की चैन दो महिलाओं ने चलते ओटो से चुरा लिया, इस बार अब चलते ई रिक्शा में वारदात सामने आई है। इस संदर्भ में पीड़िता ने गलता गेट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आमेर के सांगावाला निवासी दाखा देवी ई रिक्शा में बैठकर शहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान दो अन्य महिलाएं भी दोनों ओर आकर बैठ गईं।
बातों ही बातों में ई रिक्शा में बैठीं महिला चोर गैंग ने बैंग ही उड़ा लिया और चलते ई रिक्शा से उतरकर चली गई। दाखा देवी को बाद में इसका पता चला तो पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
Comments
Post a Comment