अलवर जिले में थानागाजी पंचायत समिति के प्रधान जयप्रकाश की फेसबुक आईडी हैक कर अनर्गल पोस्ट करने के आरोप में थाना पुलिस ने गांव गोवडी के 21 वर्षीय युवक मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद की है। आरोपी ने प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के दिन ही प्रधान पद के उम्मीदवार जयप्रकाश की फेसबुक आईडी हैक कर मनगढ़ंत पोस्ट डाली थी।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पंचायत समिति थानागाजी प्रधान के निर्वाचन दिनांक 30 अक्टूबर को उम्मीदवार जय प्रकाश प्रजापत की फेसबुक आईडी हैक कर किसी ने पासवर्ड रिसेट कर दिए, साथ ही मोबाइल नंबर भी रिमूव कर दिए। जिससे कि वह पासवर्ड दुबारा रिसेट कर लॉगिन ना कर सके। उसके बाद मनगढ़ंत पोस्ट किये गये। परिवादी जय प्रकाश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले को लेकर एसपी गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमनलाल मीणा व सीओ सुरेंद्र चौधरी के पर्यवेक्षण एवं थानाधिकारी विरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी रूप से मामले का परीक्षण एवं विश्लेषण कर आरोपी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जब्त की है।
पूछताछ की गई तो आरोपी मनोज यादव ने बताया कि वर्तमान एमएलए का पुत्र उसका फोन नहीं उठा रहा था, जिसकी वजह से मनमुटाव चल रहा था। इस वजह से प्रधान पंचायत समिति के चुनाव के दिन उसने जय प्रकाश प्रजापत वर्तमान प्रधान की फेसबुक आईडी के पासवर्ड में उनका मोबाइल नंबर लगाया तो वह लग गया। उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तथा उन्हें डिलीट भी करता रहा।
Comments
Post a Comment