विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के श्रीमुख से अगर कोई दो शब्द निकलते हैं तो उनके पहला शब्द होता है अंबानी और दूसरा शब्द होता है अडाणी।
आरोप इस बात का लगाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगर दो मित्र हैं तो वह दो मित्र अंबानी और अडानी है, लेकिन आखिरकार क्या मजबूरी है कि राहुल गांधी राजस्थान में आप की सरकार है और आपकी सरकार के मुख्यमंत्री भी 461 हेक्टेयर भूमि इन्हीं अडानी ग्रुप को आवंटित करने का कैबिनेट के अंदर निर्णय लिया है।
शर्मा ने कहा कि तो आखिरकार आप दोहरी नीति किस आधार पर चला रहे हो। एक तरफ आप अडानी ग्रुप की सरेआम बेज्जती करने का काम करते हो, उनकी मजाक उड़ाते हो। साथ ही प्रधानमंत्री और उनकी मित्रता और उनके संबंधों को जगजाहिर करने की बात करते हो। जब आप विकास के कामों के लिए जमीन आवंटन करने का काम करते हो तो आप कहते हो यह तो प्रदेश का विकास है। निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री भी इस देश को विकसित करने के लिए जो भी देश के विकास के अंदर सहयोग करने वाले ग्रुप हैं, उन सब ग्रुपों को सहृदय से आमंत्रण भी देते हैं और उनको साथ लेकर देश का विकास भी करते हैं।
Comments
Post a Comment