जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय कॉलोनी की रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।
कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-06 में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय डीबी सिविल रीट पिटीशन नं. 7688/2019 सुओमोटो के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशो के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज जोन-06 के क्षेत्राधिकार बेनाड़ रोड आनन्द विहार-ई कॉलोनी में मकानो के आगे रोड सीमा में करीब 21 स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाये गये 15 चबूतरे व 06 स्थानों पर लॉन हेतु लगाये गये लोहे के एंगल, जालियां/दीवारो से निर्मित एनक्लोजर इत्यादी अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-06 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।
गौरतलब है कि उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, 12 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
Comments
Post a Comment