कोटा। बपावर कला थाना पुलिस ने नाकाबंदी में मेगा हाईवे पर एक ट्रक से 13 लाख रुपए की अवैध देशी शराब बरामद कर दो तस्करों देव लाल गुर्जर पुत्र मेवाराम (34) निवासी थाना अनंतपुरा कोटा शहर व गजेंद्र सिंह पुत्र मुकंद सिंह निवासी थाना मोडक जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया हैं।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि सोमवार को बारां की तरफ से आ रहे ट्रक में शराब झालावाड़ जिले में तस्करी कर ले जाए जाने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन व सीओ सांगोद रामेश्वर परिहार के निर्देशन एवं थानाधिकारी बपावर कला भंवर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर मेगा हाईवे पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी में पुलिस टीम ने आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान एक ट्रक को रोक तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 440 कार्टन मिले। जिसमें कुल 21120 देशी शराब के क्वार्टर थे। इस पर दोनों तस्कर देव लाल गुर्जर व गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर अवैध शराब ट्रक सहित जप्त कर थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment