देश में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन, मुख्यमंत्री गहलोत ने गणगौरी बाजार स्थित स्कूल से की टीकाकरण अभियान की शुरूआत
राजस्थान सहित पूरे देश में सोमवार से 15 से 18 साल तक के एज ग्रुप के किशोरों का भी वैक्सीनेशन शुरू गया है। राजस्थान का हेल्थ डिपोर्टमेंट इस एज ग्रुप की अनुमानित संख्या लगभग 53.15 लाख मान रहा है। केन्द्र सरकार ने ऐसे बच्चों की संख्या 46 लाख 51 हजार मानी है, जो रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की है।
राज्य में आज कुल 3456 सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन लगाने की तैयारी है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या स्कूल का आईडी कार्ड नहीं है, वे अपने माता-पिता, भाई-बहन के आईडी कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। तो वहीं आज जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित बालिका विद्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे और 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की।
तो वहीं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि हमारा टारगेट जल्द से जल्द इस एज ग्रुप को वैक्सीनेट करने का है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का हमारे पास अभी पर्याप्त स्टॉक है और केन्द्र सरकार से मांग के अनुरूप हमे वैक्सीन मिलती रही तो हम इसी महीने के अंत तक इस एज ग्रुप काे वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा देंगे।
Comments
Post a Comment