अब हर 'रविवार' रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन: बाजार रात 8 बजे तक ही खुलेंगे,30 जनवरी तक शहरों के 12वीं तक स्कूल बंद,धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे...
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी के चलते गहलोत सरकार ने जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये रविवार को एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन जारी की है। जनता को बचाने के लिये कुछ नियमों में सख्ती की है।
गाइडलाइन में बताया गया है प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं। तो वहीं बाजार भी अब रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। तो वहीं शादी समारोहों से लेकर हर तरह की सार्वजनिक गैदरिंग में अब केवल 50 लोग (शहरों में) ही शामिल हो सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी से लेकर सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों की लिमिट रहेगी। बता दें कि गहलोत सरकार ने सप्ताह भर में यह तीसरी नई गाइडलाइन जारी की है।
गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे। साथ ही, राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में पूजा सामग्री व प्रसाद ले जाने पर रोक लगा दी है। धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। सरकार के आदेश के मुताबिक, शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। स्कूल बंद करने का आदेश लागू हो चुका है। अन्य गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू होंगी।
तो वहीं रेस्टोरेंट्स में अब केवल 50 फीसदी सीटों पर ही बैठाकर खाना खिला सकेंगे। रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। होम डिलीवरी 24 घंटे जारी रहेगी। सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सभी कॉमर्शियल फर्म रात 8 बजे तक ही खुलेंगी। रात 8 बजे बाजार बंद करने होंगे। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व घर पर ही मनाने की सलाह सरकार ने नई गाइडलाइन में की है।
Comments
Post a Comment