पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष बेबाकी से रखा, पत्रकारों का आवास का सपना जल्द पूरा होने की जताई उम्मीद
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को बेबाकी से रखते हुए कहा कि आप बतौर मुख्यमंत्री 10 साल बाद प्रेस क्लब आए हैं ऐसे में हमारी पत्रकार आवास योजना सहित अन्य समस्याओं का समाधान का सपना पूरा होगा।
मीणा ने वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन शुरू करने पत्रकारों एवं उनके परिजनों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने, दुर्घटना व गंभीर बीमारी पर पत्रकार कल्याण कोष से तत्काल सहायता देने और विभिन्न कमेटियों के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि नायला पत्रकार आवास योजना में 572 भूखंडों की लॉटरी हो गई लेकिन पत्रकार अभी भी वंचित हैं, चूंकि आप मीडिया फ्रेंडली हैं और आपसे हमें उम्मीद है ऐसे में इन सभी पत्रकारों को आवास मिले। युवा पत्रकारों को आप से ही उम्मीद है बड़ी संख्या में ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया इसलिए नए पत्रकारों के आवेदन लेकर उन्हें भी आवास दिए जाएं।
मीणा ने कहा कि डिजिटल मीडिया का दायरा बढ़ रहा है और कई मीडिया संस्थानों में कोरोना में छटनी हो गई, ऐसे में प्रदेश में डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू की जाए ताकि पत्रकारों को संभल मिल सके। पत्रकार विषम परिस्थितियों में काम करता है ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। मेडिक्लेम कैशलेस पॉलिसी को यथावत रखते हुए चिरंजीवी योजना से पृथक रखें। काफी संख्या में ऐसे पत्रकार, फोटोग्राफर वीडियो जर्नलिस्ट है जो शैक्षणिक योग्यता व अन्य नियमों के चलते उनका एक्रेडशन नहीं हो पा रहा इसलिए अनुभव के आधार पर उनका अधिस्वीकृत किया जाए और नियमों में सरलीकरण किया जाए। इसके लिए जरूरत पड़े तो सरकार अपने खर्चे पर 3 माह का इंटीग्रेटेड कोर्स करवा ले।
लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाएं। छोटे समाचार पत्रों को हर माह 4 डिस्प्ले विज्ञापन जारी हो और 2013 की पॉलिसी में संशोधन किया जाए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा रिश्ता प्रेस के साथ बहुत पवित्र रहा है। 20 साल पहले जब से सीएम बना तब से उसे निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।जितनी आपकी मुझसे अपेक्षा है, उससे ज्यादा मैं आपके लिए करना चाहता हूं। अंतिम सांस तक मीडिया का ध्यान रखूंगा।
आवास समस्या के लिए कमेटी गठित कर दी है, फिर भी कोई समस्या आती है तो मुझसे मिले। डिजिटल पॉलिसी प्रोसेस में है, अधिस्वीकरण सहित अन्य मांगों के लिए का भी समाधान होगा आप निश्चिंत रहें।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी एवं प्रबंध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगवानी की और सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment