राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया को वक्त्वय जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है। हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें और पूरी सतर्कता बरतें।
उन्होंने कहा, मास्क पहनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़भाड़ में न जाने के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से और गंभीरता से पालन करें एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवा लें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मेडिकल फ्रेटर्निटी भी पॉजिटिव आ रही है। हजारों की संख्या में डॉक्टर्स के संक्रमित होने की ख़बरें आ रही हैं। स्थिति चिंतनीय है। हम सभी को मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है, जनता के सहयोग से ही हम इसमें कामयाब होंगे।
Comments
Post a Comment