फ्लेट से 17 लाख की चोरी का खुलासा: विद्याधर नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज होते ही मात्र 12 घंटे में आरोपी को दबोचा
जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विद्याधर नगर थाने में 12 घंटे पहले चोरी का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें बताया गया था कि खण्डेलवाल टावर के BLOCK 2 के एक फलेट से 17 लाख रुपए चोरी हुए हैं। इस पर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
बता दें कि इस टीम की मदद से प्रकरण दर्ज होते ही मात्र 12 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को धरदबोचा। थानाधिकारी कुरील ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी परिवादी का सगा जवाई है, जिसे गिरफ्तार करते हुए चोरी की राशि भी बरामद कर ली गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर जांच की गई। टीम द्वारा तकनीकी व मनोवैज्ञानिक आधार पर परिवादी के परिजनों से भी गहन पूछताछ कर परिवादी के सगे जंवाई विवेक गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फ्लेट से चोरी हुई राशि भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपी द्वारा पैसों की जरूरत होने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
बता दें कि थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में राजवीर सिंह उनि, मदन सिंह सउनि, कैलाशचन्द्र एचसी 555, कांस्टेबल मुकेश कुमार 3238, अशोक कुमार कांस्टेबल 8794, श्यामलाल कांस्टेबल 8344 ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment