राजस्थान रोडवेज का बड़ा ऐलान: केलादेवी मेला-2022 के लिये विशेष बसों का संचालन, राज्य की सीमा में सभी श्रद्धालुओं को 30% की मिलेगी छूट
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने 45 आगारों से 309 बसों की व्यवस्था कर आगरा, धौलपुर, हिण्डौन, गंगापुर, भरतपुर, जयपुर तथा महावीरजी से 29 मार्च से 17 अप्रेल तक संचालित करने के निर्देश जारी किये है।
बता दें कि मुख्यालय से जारी आदेशानुसार 45 आगारों से 309 विशेष बसों की व्यवस्था कर आगरा-केलादेवी, धौलपुर-केलादेवी, ग्वालियर-बाडी-केलादेवी, हिण्डौन-केलादेवी, गंगापुर-केलादेवी, भरतपुर-केलादेवी वाया बयाना, जयपुर-केलादेवी तथा महावीरजी-केलादेवी से 29 मार्च से 17 अप्रेल तक यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी संचालन किया जाएगा।
केलादेवी मेले के लिए उप महा प्रबन्धक (सांख्यिकी) ओम प्रकाश शर्मा को मुख्य मेला अधिकारी ने बताया कि केलादेवी मेले में राजस्थान राज्य की सीमा में सभी श्रद्धालुओं को 30 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है।
केलादेवी मेले के लिये मुख्य प्रबन्धक, लोहागढ, धौलपुर, हिण्डौन, भरतपुर, करौली, आगार को भी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Comments
Post a Comment