उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी दौरे के वोट सोमवार को डाले जा रहे हैं। तो वहीं 10 मार्च को इन वोटों की गिनती सुबह से शुरू हो जाएगी और दोपहर होते होते पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी किसी सरकार बनेगी।
बता दें कि वोटों की गिनती से पहले ही किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा आरोप लगाया है कि मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है, इसको रोकने के लिए किसानों को तैयार रहना है।
मीडिया से वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मतगणना में गड़बड़ी की बिल्कुल आशंका है। ये गिनती में गड़बड़ी कर सकते हैं। ये हारे हुए कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट देंगे। इसलिए जनता को निगाह रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश में सोमवार यानि आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उसी दिन पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा के भी नतीजे आएंगे।
Comments
Post a Comment