इमरान खान हत्याकांड का फुलेरा पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा: गोली मारने वाले दो हत्यारों को दबोचा
कार्रवाई को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि फुलेरा थाना इलाके में कल हार्डकोर अपराधी इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने में लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए विवेक सैनी और खेमचंद सैनी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा के निर्देशन में आरपीएस वृत सांभरलेक लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन में फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Comments
Post a Comment