शास्त्री नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी का माल खरीदने वाले 3 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी का माल बरामद
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने थाना इलाके में अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम खालिक अली, चांद मोहम्मद और मोहम्मद शरीफ है।
तो वहीं इन शातिर चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इन के पास से 2 मोटरसाइकिल इंजन, 5 ऑटो रिक्शा, 4 ई रिक्शा बैटरी और 01 ई रिक्शा रिटायर सहित अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में शास्त्री नगर पुलिस, भट्टा बस्ती और जिला स्पेशल टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment