कल पूरे विश्व ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया और महिलाओं का सम्मान बनाये रखने का संकल्प लिया गया। लेकिन आज ही राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि दुर्गा कुण्ड के पास बने टोल नाके के शौचालय में दो नवजात जिंदा हालत में मिले। जानकारी के अनुसार सुबह शौचालय की सफाई करने आये कर्मचारी ने इसकी सूचना टोलकर्मियों को दी। टोल नाके की एम्बुलेंस मौके पर पंहुची और बच्चियों को उठाकर एम्बूलेंस की मदद से आरके चिकित्सालय पंहुचाया। इसके साथ ही केलवा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने बच्चियों का मेडिकल किया तो दोनों स्वस्थ हालात में पाई गयीं। जबकि दोनों जुडवां है और इनका जन्म करीब पांच घण्टे पूर्व हुआ है। यानि इन्हें जन्म के दो घण्टे बाद ही फेंक दिया गया।
दोनों बच्चियों को फिलहाल चिकित्सकों के आबजर्वेनश में रखा गया है। जबकि पुलिस बच्चियों के परिजनों की तलाश में जुटी है।
Comments
Post a Comment