जबकि उन्हीं की तरह पिछड़ा वर्ग से अन्याय की मांग करते हुए बीजेपी छोड़ने वाले नेता दारा सिंह चौहान घोसी सीट से जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार राजभर पर करीब चार हजार वोटों से जीत दर्ज की। यहां बीएसपी तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को 29647 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 55913 वोट मिले और वो बड़े अंतर से जीते हैं।स्वामी प्रसाद अपनी पडरौना सीट छोड़कर यहां चुनाव लड़ने आए थे।
तो वहीं धर्म सिंह सैनी भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर नकुड़ सीट से चुनाव लड़ रहे थे और वो भी बीजेपी के मुकेश चौधरी के मुकाबले पीछे हैं। हालांकि वोटों का फासला करीब 50 वोट ही है।
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा है 'समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई। जनादेश का सम्मान करता हूं। चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं। संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।'
Comments
Post a Comment