सांसद की जनसुनवाई में 25 नवंबर 2017 से प्रतापनगर थाना क्षेत्र से लापता हो रखे नरेश बंजारा के परिजनों ने सांसद से मुलाकात करके उनके गुमशुदा पुत्र का पता लगवाने के लिए टीम गठित करवाने की मांग की वहीं जोधपुर जिले के लूणी सहित कई क्षेत्रों में फसल बीमा क्लेम से वंचित किसानो ने सांसद को ज्ञापन दिया जिस पर बेनीवाल ने तत्काल जिला कलक्टर को दूरभाष पर निर्देश देकर क्लेम दिलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ,वही सेना भर्ती व वायु सेना भर्ती के लंबित परिणामों को लेकर भी युवाओं ने सांसद को ज्ञापन दिया।
सांसद बेनीवाल ने सर्किट हाउस में मौजूद पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिया। कहा की हर चुनाव में हार राज्य की परिस्थितियां अलग होती है। ऐसे में राजस्थान में भाजपा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। वही सांसद ने जोधपुर के कई मुद्दों पर बोलते हुए कहा की जोधपुर में जिस तरह अपराध बढ़े है और भील समाज के लोगो की संदेहास्पद मौत का मामला हो या फर्जी एनकाउंटर का मामला हो ,कानून व्यवस्था वेंटीलेंटर पर नजर आ रही है और मुख्यमंत्री का अपने गृह जिले की कानून व्यवस्था पर ही कोई नियंत्रण नहीं है।
सांसद की जनसुनवाई में रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, बावड़ी के प्रधान प्रतिनिधी व प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा,जोधपुर जिले के जिला अध्यक्ष रामदीन सिंगड,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह बैरड़ सहित कई लोग मौजूद रहे,सांसद की जनसुनवाई में जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली सहित कई जिलों के लोग आए।
बता दें कि जोधपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्यों ने सांसद हनुमान बेनीवाल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद ने संगठन के विस्तार को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।
Comments
Post a Comment