राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से गुरुवार को जयपुर स्थित राजभवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने भी उन्हें होली के पावन पर्व की रंगभरी स्वस्तिकामना दी।#राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी@KalrajMishra @SachinPilot @devendra_jpr #HappyHoli #HappyHoli2022 pic.twitter.com/8upcoQsAnv
— ANH NEWS (@anhnews2) March 17, 2022
राजभवन में गुरुवार प्रातः से ही राज्यपाल को होली की बधाई देने के लिए आगन्तुक आने प्रारम्भ हो गए थे। राज्यपाल ने सभी को होली की बधाई देते हुए उमंग, उत्साह से यह पर्व मनाने का आह्वान किया।
Comments
Post a Comment