राजस्थान की पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने कहा लोक लुभावनी कहानी लिखना और उसे ज़मीन पर लाना अलग बात है। गहलोत सरकार ने लोगों को आकर्षित करने के लिये बजट की स्क्रिप्ट तो लिख दी,लेकिन उसे हक़ीक़त में बदलने की दूर-दूर तक कोई सम्भावना नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारे समय के स्वीकृत विकास कार्यों को ही यह सरकार पूरे नहीं कर पा रही,तो बजट घोषणाओं में दिखाए गए सपनो को साकार करना कहाँ मुमकिन है।
राजे ने कहा कि झूँठे सपने दिखाने वाली ऐसी ही स्क्रिप्ट कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में लिखी थी,लेकिन किसानो का 10 दिन में क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। बता दें कि झालावाड़ में पत्रकारों से बात करने के दौरान राजे ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह सरकार झालावाड़ ज़िले की उपेक्षा कर रही है। इससे उलट हमने ऐसा कभी नही किया। कांग्रेस और हममें यही फ़र्क़ है वो विकास में राजनीति करती है, जबकि हम राजनीति में विकास की बात करते हैं।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान टूरिज़्म के लिए अच्छा प्रदेश है, ख़ास कर हाड़ौती। जहाँ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व पर इस सरकार ने ध्यान नहीं दिया।जबकि यह आज की ज़रूरत है।
Comments
Post a Comment