भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने त्रिवेणी धाम के दर्शन कर प्रदेश की तरक्की व खुशहाली की कामना की
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने शाहपुरा में साधु संतों की पवित्र तपस्थली त्रिवेणी धाम के वार्षिक मेले में पहुंचकर पूज्यनीय संत श्रीनारायण दासजी के चित्र को नमन किया और धाम के प्रमुख महाराज श्री रिछपाल दास जी का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान डॉ. पूनियां ने त्रिवेणी धाम के दर्शन-पूजा अर्चना कर प्रदेश की तरक्की व खुशहाली की कामना कीl
डॉ. पूनियां के साथ जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमादेवी इत्यादि पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने त्रिवेणी धाम के दर्शन किएl
इस दौरान डॉ. पूनियां ने शाहपुरा में होली की रामा श्यामा कर कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात भी कीl
Comments
Post a Comment