राजस्थान के जोधपुर पूर्व जिले की थाना बनाड़ पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 10 मार्च की सुबह प्रॉपर्टी विवाद को लेकर अपनी ही सगी बहन के ऊपर 4-5 राउंड फायर कर हत्या कर देने के मामले में आरोपी भाई हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर ज्ञान प्रकाश उर्फ श्रवण विश्नोई पुत्र बाबूलाल (40) निवासी अगुणी ढाणी हेम नगर जोलियाली थाना झंवर को थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज है। जिसके पास से एक देशी कट्टा मय 6 राउंड, एक विदेशी रिवाल्वर मय 7 राउंड एवं पांच खाली केस कारतूस बरामद किये गये।
कार्रवाई को लेकर डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि 10 मार्च की सुबह आरोपी ज्ञान प्रकाश उर्फ श्रवण विश्नोई अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर डिगाड़ी स्थित अपनी मां मोहिनी देवी के घर गया। घर में घुसते ही बहन निरमा पर चार पांच गोलियां चला दी और मां को मारने के लिए दौड़ा। आरोपी की मां मोहिनी देवी ने पड़ोसी की छत पर छुप अपनी जान बचाई। उसके बाद आरोपी भाई वापस नीचे गया और निरमा पर फिर से गोली दाग दी और वहां से फरार हो गया। मोहनी देवी की रिपोर्ट पर थाना बनाड़ पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
डीसीपी यादव ने बताया कि सूचना पर बनाड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका निरमा के शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर जोधपुर के निर्देश पर प्रोबेशनर आईपीएस अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में थानाधिकारी बनाड़ सीताराम खोजा, डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी मय जाब्ता एवं साईबर सैल में एएसआई राकेश सिंह की विशेष टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीसीपी यादव ने बताया की आरोपी ने घटना के बाद से ही मोबाईल बंद कर रखा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। विशेष टीम ने कड़ी मेहनत व तकनीकी कुशलता एवं मजबूत मुखबिरी तंत्र से आरोपी श्रवण राम को घटना के 72 घंटों में गिरफ्तार कर लिया आरोपी की गिरफ्तारी में थाना बनाड़ के कांस्टेबल राजेंद्र सिलारी एवं डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक पुखराज की विशेष भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment