जयपुर। राजस्थान घूमने आई विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने इस विदेशी युवती को आयुर्वेदिक मसाज करने के नाम पर झांसे में लिया था। पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था और जयपुर छोड़ने की फिराक में लग गया।
पीड़िता ने जयपुर के सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया। थाने में मामला दर्ज होते ही थानाधिकारी गुंजन सोनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपित को धरदबोचा। फिलहाल आरोपित से पुलिस की पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जयपुर में स्थित एक होटल का है। जहां पर आरोपित ने नीदरलैंड की विदेशी महिला से दुष्कर्म किया, जो कि राजस्थान घूमने आई थीं। बताया जा रहा है कि आरोपित खातीपुरा में एक मसाज सर्विस का काम करता है। बता दें कि डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के निर्देशन में थानाधिकारी गुंजन सोनी आरोपित से पूछताछ में जुटी हैं।
Comments
Post a Comment