रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है। इस दौरान यूक्रेन भी रूस के विरोध में डटा हुआ है। आज यूक्रेन ने दावा किया है कि चेर्निहाइव के बाहरी इलाके में वायु रक्षा विशेषज्ञों ने दुश्मन के एक और विमान को मार गिराया है।
बता दें कि युद्ध के बीच दोनों देशों में शांति को लेकर बातचीत भी चल रही है। रूस और यूक्रेन के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है। दूसरे दौर की बातचीत में दोनों देशों ने मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी है।
तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमने युद्ध के दौरान 10 हजार रूसी सैनिकों को मार गिराया या फिर पकड़ लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि यूक्रेन के लोग लगातार लड़ रहे हैं। जेलेंस्की ने ताजा हालात को लेकर अलबानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा से फोन पर बात की है।
इस संबंध में जेलेंस्की ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में मिलकर काम करने पर चर्चा हुई है। हमने इस मुश्किल समय में अलबानिया की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की।
तो वहीं जेलेंस्की ने फेसबुक एक वीडियो जारी कर युद्ध जल्द समाप्त होने की उम्मीद जताई है। जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में कहा है कि मुझे यकीन है कि जल्दी ही अपने लोगों से कह पाएंगे कि वापस आ जाओ। वापस आ जाओ क्योंकि अब कोई खतरा नहीं है।
Comments
Post a Comment