सेवारत चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात,प्रदेश व्यापी आंदोलन की दी चेतावनी!
जयपुर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला एवं डॉ. दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात की।
इस दौरान सेवारत चिकित्सकों की राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कैडर, पेंडिंग डीएसीपी और लंबित मांगों के संबंध में पत्र देकर विस्तृत चर्चा की। शिष्टाचार भेंट में माल्यर्पण कर पूजनीय बापू जी का चरखा भेंट किया।
साथ ही लंबे समय से लंबित मेडिकल कैडर और सेवारत चिकित्सकों की पेंडिंग डीएसीपी को तय समय पर करवाने के लिए अनुरोध किया। जिस पर चिकित्सा मंत्री ने मेडिकल कैडर को जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही अरिस्दा प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से स्वास्थ्य भवन प्रांगण में मुलाकात कर राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कैडर से संबंधित विभाग द्वारा रखी गई। आपत्तियों से संबंधित जवाब प्रस्तुत किया गया और 2021 तक की सभी पेंडिंग डीएसीपी को पूरा करने तथा एक अप्रैल 2022 की डीएसीपी को तय समय पर करवाने के लिए ज्ञापन दिया एवं तय समय तक डीएसीपी नहीं करवाने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।
डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला अध्यक्ष, डॉ दुर्गा शंकर सैनी प्रदेश महासचिव, कैडर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय चेयरमैन सर्विस डॉक्टर विंग आईएमए डॉ. मोहमद फरियाद, डॉ. जगदीश बरसीवाल, डॉ. सुनील हर्ष, डॉ. पवन जांगिड़, डॉ. आशा लता सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment