तो वहीं वही स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना के करीब 1 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इसको लेकर भी पुलिस में आक्रोश है।
मामले की सूचना पर ACP राजेन्द्र निर्वाण भी मौके पर पहुंचे है। इधर ACP ने समझाइश का प्रयास किया।
थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि किसी पैदल यात्री के टिफिन टच हो गया। इस बात पर विवाद हुआ है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया है।अन्य पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया है।
#चौमूं में श्याम बाबा के खाटू जाने वाले पैदल यात्रियों और व्यापारी के साथ... https://t.co/CAzGZdYJZR via @YouTube @devendra_jpr
— ANH NEWS (@anhnews2) March 11, 2022
Comments
Post a Comment