जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विद्याधर नगर थाने की स्पेशल टीम द्वारा आरोपी को साइंस पार्क के पास से धरदबोचा गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोसीन को पकड़ने में कांस्टेबल गिरधारी व कांस्टेबल मामराज की अहम भूमिका रही है।
विद्याधर नगर थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर मोड़ पर शराब की बात को लेकर दोनों युवकों में झगड़ा हुआ था। इसी दौरान आवेश में आकर एक युवक ने अन्य युवक पर चाकू से वार कर दिया था। घायल युवक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। इस मामले की जांच एएसआई मदनलाल कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment