राजधानी जयपुर जिले में ब्यूटी पार्लर पर काम सिखाने के नाम पर रुपए ऐंठने व मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल यह पूरा मामला जयपुर के नाहरगढ़ रोड थाना इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर का है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ब्यूटी पार्लर के पड़ोस में रहने वाली महिला पार्लर का काम सिखने के लिए वर्ष 2019 के सितम्बर माह में काम सिखने के लिए फीस के रूप में 10 हजार रुपए दिए थे। लेकिन उस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते काम नहीं सिखाया गया।
तो वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि काम नहीं सिखाने से मना करने पर जब मैंने अपने रुपए वापस मांगे तो रुपए देने से साफ मना कर दिया। शुक्रवार को जब मैं मेरे रुपए लेने गई तो उस दौरान पार्लर में मेरे साथ मारपीट की गई। इस पर पीड़िता ने दो महिलाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है।
इस पूरे मामले को लेकर नाहरगढ़ रोड पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment