इसी बीच वसुंधरा राजे ने अपना जन्मदिवस बूंदी के केशवराय पाटन में मनाया। जहां पर राजस्थान के हर कौने से अधिकतर उनके समर्थक पहुंचे। कहा जा रहा था कि समारोह स्थल पर एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी लेकिन वहां पहुंची आकड़े से ज्यादा भीड़ देख वसुंधरा राजे व आयोजक भी काफी खुश नजर आए। बता दें कि आज के विधानसभा सत्र में भाजपा के लगभग 34 विधायकों ने सत्र में भाग लिया। तो वहीं अन्य कुछ विधायकों ने राजे के जन्मदिवस समारोह में पहुंचकर जमकर आनंद उठाया।
इस समारोह स्थल पर भी वसुंधरा राजे का क्रेज देखने को मिला। हाल यह थे कि राजे का जन्मदिवस सेलिब्रेट करने के लिए उम्मीद से ज्यादा भीड़ पाटन पहुंचीं। जब राजे ने अपना संबोधन देना शुरू किया तो उस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा बधाई व शुभकामनाओं के शोर के चलते राजे को एक बार तो अपना संबोधन बीच में रोकना पड़ गया। तो वहीं राजे के इस समारोह को राजनीतिक गलियारों में शक्ति प्रदर्शन का नाम दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment