राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर मैराथन को दिखाई हरी झंडी,बोले-"अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा"
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को जयपुर में रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से जयपुर मैराथन के 'ड्रीम रन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जब राज्यपाल मिश्र रामनिवास बाग पहुंचे, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में वहां दौड़ में भाग लेने वाले धावकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया।
राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर 'फिट इंडिया' अभियान के अंतर्गत स्वस्थ तन से स्वस्थ मन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़, तेज गति से चलना और शारीरिक व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
उन्होंने संस्कृति युवा संस्थान के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए जयपुर मैराथन में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन प्रातः काल की सैर, व्यायाम करते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए यह जरूरी है।
Comments
Post a Comment