झोटवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई: यूपी-बिहार के बच्चों को बालश्रम से करवाया मुक्त,आरोपी पढ़ाई करवाने का झांसा देकर लाया था जयपुर
पुलिस ने बताया कि शनिवार को झोटवाड़ा की रघुनाथपुरी इलाके में स्थित एक मकान में एक व्यक्ति के पास 2 बच्चे चूड़ियों के कारखाने में गर्म लाख की चूडियां बनाने का काम करते हुये मिले। जिसकी सूचना देशराज सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर बचपन बचाओ आन्दोलन जयपुर के द्वारा दी गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए इन बच्चों को मुक्त करवाया गया।
बालश्रम से मुक्त करवाए गए ये दोनों बच्चे बिहार और उत्तर प्रदेश निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि इरफान नाम का व्यक्ति इन बच्चों को पढ़ाई करवाने व हल्का काम करवाने की बात कहकर गांव से लाया था लेकिन यहां पर इन्हें तय समय से ज्यादा काम करवाया जाता था और एक कमरे में ही बंद रखा जाता था।
तो वहीं कारखाना मालिक मोहम्मद इरफान इस मकान में एक साल से किराये पर रहकर चूड़ियों का कारखाना चला रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।
मोहम्मद इरफान से नाबालिग छोटे बच्चों से काम करवाने का कारण पूछा गया तो कम पैसे में बच्चों से ज्यादा काम करवाना व खर्चा कम आना स्वीकारा। नाबालिग बच्चों से उनकी ईच्छा के विरूद्ध लम्बे समय तक गर्म आग की भट्टी के सामने काम करवाना व उनको सुविधायें न देना व बंधक बनाकर रखना व काम समय पर नहीं करने पर डराना धमकाना अपराध धारा 344, 374, 370(5) आईपीसी व 75,79 जेजे एक्ट धारा 3/14 बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment