जयपुर के सीकर रोड स्थित सेवापुरा के कचरे के पहाड़ में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि यह आग कल रात से लगी हुई है और अभी भी कचरे के पहाड़ में आग धधक रही है।जानकारी के अनुसार यह कचारा प्लांट नगर निगम का बताया जा रहा है। जहां पर आसपास के इलाके का कचरा डाला जाता है। इस कचरे के ढेर के चलते ग्रामीण पूर्व में कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि फायरमैन हेमेंद्र, जितेंद्र कश्यप, निशांत गौड़, राहुल अवस्थी और हंसराज गुर्जर द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment