पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि मेरे पति से विष्णू रॉय से दोस्ती थी, जो हमारे घर पर आता जाता रहता था। पीड़िता ने बताया कि एक दिन मेरे पति घर पर नहीं थे, उस वक्त विष्णू रॉय पीछे से आया और मुझे नशीला पदार्थ खिलाने के बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया।
पीडिता ने बताया कि उस दौरान विष्णू रॉय ने मेरी अश्लील फोटो बना ली और अश्लील फोटोओं को वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ गलत काम करता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के चलते मुझे पति व मेरे बच्चो से दूर कर दिया।
बता दें कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर जांच अधिकारी का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment