पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी जोश से लबरेज है। अब पार्टी ने राजस्थान पर नजरें टिका दी हैं। 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करने में जुटी है। इससे पहले पार्टी 26 मार्च को विजय उत्सव और 27 मार्च को जयपुर के बिरला सभागार में होली मिलन समारोह मनाने जा रही है।
पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में संगठन विस्तार के साथ आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश के कई प्रमुख लोग आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे। सिंह सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। जागीरदार ने कहा कि आप पार्टी की रीति और नीतियों पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। पार्टी कि यह विजय यात्रा आगे भी जारी रहेगी। इसका असर राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी नजर आएगा।
Comments
Post a Comment