देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार को एक युवती ने जयपुर में टक्कर मार दी। हालांकि वसुंधरा राजे को कोई चोट नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने राजे से माफी मांगी। तो वहीं इस दौरान राजे ने भी युवती से कहा-कोई बात नहीं, लेकिन कार धीरे और सावधानी से चलाओ।
बता दें कि यह पूरी घटना विद्याधर नगर थाना इलाके के बियानी कॉलेज के सामने की है। जब राजे अपने आवास की ओर जा रही थीं तो इस दौरान एक दूसरी कार ने राजे की कार को लेफ्ट साइड से टक्कर मार दी। इससे कार के लेफ्ट साइड के आगे के गेट को नुकसान हुआ। कार चला रही युवती को रोक लिया। लड़की ने कार से बाहर आने के बाद राजे से माफी मांगी।
Comments
Post a Comment