राजस्थान की पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे झालावाड़ में सोमवार को अचानक चूड़ियों की दुकान पर पहुंची और उन्होंने केसरिया और हरे रंग की कांच की चूड़ियां ख़रीदी।इस दौरान अपनी नेता को भाजपाई रंग की चूड़ियाँ ख़रीदता देख कार्यकर्ताओं से रहा नहीं गया और उन्होंने इस दौरान नारा लगा दिया- ‘केसरिया में हरा-हरा,राजस्थान में वसुन्धरा।’
गौरतलब है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ में धोकड़े के बालाजी के दर्शन करने जा रही थीं। रास्ते में उन्हें ज़फ़र भाई चूड़ी वाले की दुकान नज़र आई। उन्होंने क़ाफ़िला रुकवाया और चूड़ियों की दुकान पर पहुंच गई। जहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की चूड़ियां खरीदी।
बता दें कि वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को यह नारा लगाने के लिए मना किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और लगातार यह नारा लगाते रहे। बताया जा रहा है कि राजे ने डांट लगाई तब जाकर वह सब चुप हुए।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ में धोकड़े के बालाजी के दर्शन करने जा रही थीं। रास्ते में उन्हें ज़फ़र भाई चूड़ी वाले की दुकान नज़र आई। उन्होंने क़ाफ़िला रुकवाया और चूड़ियों की दुकान पर पहुंच गई। जहां उन्होंने केसरिया और हरे रंग की चूड़ियां खरीदी।
दुकानदार को जब वे पैसा देने लगी तो वो कहने लगा ‘मैडम आपने झालावाड़ को इतना तो दे दिया।’ पर वे नहीं मानी उन्होंने चूड़ियों के पैसे दिये और बालाजी के दर्शन करने निकल पड़ीं।
Comments
Post a Comment