उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत ने सालों से चले आ रहे उस ट्रेंड को तोड़ दिया है, जिसके तहत मौजूदा सरकार राज्य की सत्ता में वापसी नहीं कर सकती है। राज्य की सत्ता में लगातार दूसरी बार भाजपा की वापसी हुई है। जिसके साथ ही 36 सालों में ऐसा पहली बार होगा कि जब राज्य की सत्ता में मौजूदा सरकार दोबारा से आई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जनता को पीएम मोदी और यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए कार्य काफी पसंद आए हैं। जिसकी वजह से ही प्रदेश की जनता की ओर से बीजेपी को जमकर वोट डाले गए हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इस बार भी बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री का चेहरा रखते हुए ये चुनाव लड़ा और इस चुनाव में जीत हासिल की है।
Comments
Post a Comment