Skip to main content

JDA की बड़ी कार्रवाई: सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को हटाया,व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनाई अवैध दो दुकानों को किया ध्वस्त

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-04 में जविप्रा स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अवस्थित बिल्ड़िग के करीब 60 प्रतिषत भाग को सील किय गया। साथ ही जोन-10 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही जोन-08 में जविप्रा की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ 02 दुकाने हेतु रातो-रात पिल्लर खडे कर अवैध रूप से शटरिग की जा रही थी जिसे प्रारम्भिकर स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।

कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया जोन-04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित चन्द्रकला कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व के भूखण्ड संख्या-7 में क्षेत्रफल 55 बाई 60 फिट में पिछले 40 वर्षों से कब्जा-अतिक्रमण कर जीरो सेटबेक पर बनाई हुई चार मंजिला बिल्डिंग की शिकायत प्रवर्तन प्रकोष्ठ में प्राप्त होने पर तत्काल उक्त भूमि का सर्वें जोन-04 की टीम से करवाया गया।

उक्त भूमि जविप्रा स्वामित्व की पाई जाने पर अतिक्रर्मी को धारा 72 के जविप्रा एक्ट के नोटिस दिनांक 06.08.2021 को जारी किये जाकर अतिक्रमी को उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने बाबत् पाबंद किया गया। इस बिल्डिंग में उपर पीजी संचालित किया जा रहा था तथा पिछले हिस्से में परिवार निवास कर रहा है।

नोटिस की पालना में अतिक्रमी द्वारा जविप्रा स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर उक्त भूखण्ड के अग्र भाग जिसमें एलोवेरा, ज्वारा वगैरह का कार्य किया जा रहा था तथा परिवार द्वारा काम में लिये जा रहे हॉल एवं कमरो तथा अग्र भाग के कुछ हिस्से में रह रहे घरेलू सहायकों का सामान निकलवाया जाकर मौके की परिस्थि​तियों के अनुसार उक्त बिल्डिंग के अधिकतम भाग अर्थात करीब 333 वर्गगज में निर्मित बिल्ड़िग को विहित प्रक्रिया अनुसार सक्षम स्वीकृति उपरान्त आज दिनांक 16.03.2022 को जविप्रा की इंजिनियर शाखा की मदद से उक्त बिल्ड़िग के प्रवेश द्वारो, गेटो पर ताले सील चपडी लगाकर सील कर जविप्रा स्वामित्व में लिया गया। उक्त बिल्डिग के पिछले हिस्से में सिनियर सिटीजन एवं बच्चे परिवार सहित निवास कर रहे हैं व बिल्ड़िग के उपर के कमरो में लड़के-लड़किया किरायेदार रह रहे है। जिसको खाली करवाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं।

बता दें कि उक्त कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, अतिरिक्त आयुक्त प्रषासन, उपायुक्त जोन-4 के निर्देषन में उप नियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतृर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-04, 05, 06, 08, 10, 12, 13 तथा स्थानीय पुलिस थाना-जवाहर सिर्किल का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन-4 में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी शाखा की मदद से प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ईकोलोजिकल जोन में आगरा रोड सुमेल को जाने वाली रोड़ सीमा पर करीब 20 बाई 40 फीट में आम रास्ता-रोड सीमा पर अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्व किया गया था। जिससे स्थानीय लोगों व आम जन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर अतिक्रमणकर्ता को धारा 72 जेडीए एक्ट का नोटिस जारी कर आज दिनांक 16.03.2022 को किये गये अतिक्रमण को जोन-10 राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर आम रास्ता-रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर रास्ते को सुचारू किया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त रोड़ सीमा पर उसी कॉलोनी के रहेने वाले अतिक्रमी द्वारा अवैध अतिक्रमण किये हुये थे। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जविप्रा की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अविलम्ब कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जेडीए द्वारा जोन-08 के क्षेत्राधिकार विधानसभा नगर में में अवस्थित वीर तेजाजी सर्किल के पास प्लाट न. सी-31 में करीब 30 बाई 20 में बिना जविप्रा की अनुमति स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ 02 दुकानो हेतु रातों-रात दु्रतगति से अवैध रूप से पिल्लर खडे कर शटरिग की जा रही थी जिसकी षिकायत प्राप्ति पर जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-08 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।

RAA की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई आयोजित, 5 सूत्रीय मांग पत्र को सरकार से मनवाने के लिए संयोजक नियुक्त

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन के 5 सूत्रीय मांग पत्र को सरकार से मनवाने के लिए प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति का संयोजक बीकानेर के श्रीलाल भाटी को बनाया गया है। संघर्ष समिति संयोजक श्रीलाल भाटी ने विभिन्न जिला शाखाओं को प्रतिनिधित्व देते हुए प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति की घोषणा की है। जिसमें संजय जैन, जयपुर को सचिव एवं 07 उप संयोजक 09 सह संयोजक 01 उपसचिव, वित्त प्रभारी शधनेश सेठी, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित 14 सदस्यों का मनोनयन किया गया है। साथ ही संघर्ष समिति संयोजक भाटी के संगठन की 05 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु सरकार की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन के प्रथम चरण की घोषणा की गई है। इसी क्रम में आज प्रदेश सचिव संजय जैन के नेतृत्व में शिष्ट मण्डल निदेशक कोष एवं लेखा विभाग, जयपुर से मिला तथा संगठन की मांगो पर शीघ्र कार्यवाही हेतु निवेदन किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही चरण बद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जायेगा, जिसमें  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मागों की पूर्ति के संबंध में ट्वीट करना सरक