जयपुर की साइबर क्राइम पुलिस को मिली सफलता: ठग को उत्तर प्रदेश से दबोचा,QR कोड भेजकर खाते से रुपए करता था साफ
बता दें कि इस आरोपी द्वारा अनजान व्यक्तियों को फोन किया जाता था और उनके परिचित होने का बहाना कर खाते से रुपए डलवाने का लालच देकर उन्हें क्यूआर कोड भेजकर उनके खाते से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी नाम पते से प्राप्त सिम व बैंक खाते का उपयोग करता था।
कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम,जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि नवम्बर 2021 में परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात ने कॉल किया और ससुर का परिचित होना बताते हुए मेरे खाते से 80010 रुपए निकाले लिए।
लाम्बा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए ठग को पकड़ने के लिए आईपीएस नारायण टोगस के निर्देशन में आरपीएस चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी सतीशचंद के नेतृत्व में स.उ.नि तोफान मल, कांस्टेबल मनोज कुमार, दिलीप सिंह और प्रकाशवीर की टीम के अथक प्रयासों और बहादुर सिंह व संजय डांगी की तकनीकी सहायता से आरोपी मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद हुआ है।
Comments
Post a Comment