सिंधी कैंप के पास SOG की बड़ी कार्रवाई: वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,भारी मात्रा में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि सत्येन्द्र सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी के सुपरविजन एवं गौरव यादव पुलिस अधीक्षक एसओजी के निर्देशन में गजेन्द्र शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम को सूचना संकलन हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम द्वारा सूचना संकलन करते हुए जयपुर के सिंधी कैंप, पोलोविक्ट्री से गर्वनमेंट हॉस्टल पहुंचे तो कुछ व्यक्ति जो नेपाल, गोरखपुर यूपी के रहने वाले हैं, जो बिना नम्बर की काले रंग की स्कॉर्पियो कार में जालूपुरा जयपुर की तरफ घूम रहे हैं। जिनके पास हाथी दांत या शेर बघेरे की खाल हैं जिसको बाजार में बेचने की फिराक में है।
टीम ने इन्हें रोककर तलाशी ली तो इनके पास से सामान बरामद हुआ। टीम ने मौके पर ही नाजउद्दीन खान, नादिर अली और गुलाम को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में 35 नग बड़े हाथी दांत कुल वजन 30 किलोग्राम व हाथी दांत का 165 ग्राम पाउडर व एक लोडेड रिवॉल्वर मय 06 कारतूस एवं 1 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये गए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment